Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 25, 2021 | 2:05 PM
762
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर:-
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने एस पी कुशीनगर सहित स्थानीय थानापुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप अपने साथ गांव के ही एक व्यक्ति पर गत दिनों चाकू के बल दुष्कर्म करने व बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला के द्वारा सौपी गई तहरीर के मुताबिक वह गत 12 सितंबर की देर शाम 9 बजे के करीब शौच हेतु गांव के बाहर पोखरे के किनारे गई थी कि पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही एक व्यक्ति ने चाकू उसके गले पर लगा दिया व भय दिखा उसके साथ दुष्कर्म किया।रात में ही वह घर आकर अपनी सास से घटना बताई उसका पति बाहर होने की वजह से अब तक थाने का चक्कर लगा रही थी।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया