Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 19, 2021 | 6:26 PM
818
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों में गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के चल रहे अभियान के क्रम में कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा के बीसीपीएम समेत 5 कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने पत्र प्रेषित किया है। खड्डा तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों में गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा 10 मार्च से 24 मार्च तक जारी है। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को जानकारी मिली कि कुछ कर्मचारी अभियान में कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका कार्य सन्तोषजनक नहीं मिलने पर 5 कर्मचारियों को दोषी पाकर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा के बीसीपीएम, रोजगार सेवक जाकिर हुसैन, सफाई कर्मी बरसाती देवी, अध्यापक निर्गुण प्रसाद व आशा विद्यावती देवी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया है। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग कर रहे सहज जन सेवा केन्द्र के दो संचालको को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
Topics: खड्डा सरकारी योजना