Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 12, 2020 | 8:13 PM
843
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरीया– मण्डलायुत गोरखपुर जयंत नार्लिकर, और डी0आई0जी0 राजेश मोदक ने साथ जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत 337-सदर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही नामांकन प्रक्रियाओं एवं कक्ष का निरीक्षण किया।
स्थानीय पी0डब्लू0डी0 के डाक बंगले के परिसर में सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन कराते हुए निर्वाचन कार्यो एवं कोविड-19 की समीक्षा के साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गये।