Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 18, 2020 | 5:16 AM
1441
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
*निरीक्षण/कुशीनगर*
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश मिश्र बाल्टी बाबा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज का आकस्मिक निरीक्षण
आज सुबह -सुबह जनपद के तमकुहीराज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किये उत्तरप्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदीश मिश्र बाल्टी बाबा अस्पताल में एक डॉक्टर मिले उपस्थित, डॉक्टर ,कर्मचारी सहित चौदह पाए गये अनुपस्थित। अस्पताल में आपाधापी मची, दिये कड़ी चेतावनी, कोरोना काल मे यह लापरवाही क्षम्य नही होगी। कार्यो में सुधार करे, चिकित्सक औऱ कर्मचारी, नही तो अगली बार होगी कार्यवाही ।
निरीक्षण के बाद तमकुहीराज स्वच्छता अभियान मंडल अध्यक्ष दीपक सिह पटेल,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा केशव पांडेय आदि कार्यकर्ताओ के साथ अस्पताल परिसर की झाड़ू लगा कर सफाई किया गया। इस दौरान विनोद सिह राजपूत, वीरेंद्र गुप्ता, मोतीलाल चौरसिया, हरि पांडेय, अभय मिश्र, जे पी गुप्त, सुभावती कुशवाहा मौजूद रही।
Topics: तमकुहीराज