Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 17, 2020 | 12:36 PM
933
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला, कुशीनगर | स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडरौना में कौड़े से लगी आग से झोपड़ी सहित एक बैल भी जल कर घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत अडरौना निवासी गनेस पुत्र मवल, बुद्धवार को शाम सात बजे अपने पशुओं को चारा खिलाने के बाद झोपड़ी में बाध कर मच्छर भगाने के लिए कौड़ा जला कर सोने चला गया,रात्रि लगभग 10 बजे झोपड़ी धू -धू कर जल उठी ,घर वालो के शोर पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक गोवँशी बैल जलने से बुरी तरह घायल हो गया। ग्राम प्रधान कमलेश यादव ने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दिया गया है।
Topics: रामकोला