News Addaa WhatsApp Group link Banner

रास्तों में गड्ढा नहीं हैं जबकि गड्ढे में रास्ता है: विकासखंड नौरंगिया का मामला

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 21, 2020 | 6:50 AM
1087 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रास्तों में गड्ढा नहीं हैं जबकि गड्ढे में रास्ता है: विकासखंड नौरंगिया का मामला
News Addaa WhatsApp Group Link

अजित यादव/NewsAddaa

आज की हॉट खबर- कुशीनगर: 14 माह की बच्ची के साथ 63 वर्षीय दुष्कर्म...

नौरंगिया / कुशीनगर:   कुशीनगर जिले के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत में ग्राम सभा सरगठीया में सड़क पर दूषित जल के साथ बारिश के पानी का अम्बार लगा हुआ है जिसमें ग्रामीणों को आने-जाने को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि इस ग्राम के ग्राम प्रधान से सैकड़ों लोग कहते कहते थक गए है। सत्ता पर बैठे प्रधान से ग्रामीणों तब सत्ता पाते ही गुहार लगाना चालू कर दिया था लेकिन मायूसी के सिवा कुछ नहीं मिला।ग्रामीणों का कहना है कि इस वैश्विक महामारी में जहां सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को लेकर पूरे जिले में जागरूक है वहीं इस प्रधान के मनमाने से ग्रामीण संकोचित में हैं कि आखिर किन कारणों से अभी तक मार्ग का निर्माण तथा नाली का निर्माण नहीं हो सका। आखिर कब तक ग्रामीणों को इस दिक्कतों से निजात मिलेगी तथा संक्रमण से बचाव हो सकेगा।

जबकि ग्रामीण जितेंद्र शर्मा, उमराती, अली, मोहन जैसवाल, जगदीश तथा अशोक आदि लगो ने इसकी भी शिकायत किया है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020