Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 4, 2020 | 12:59 PM
939
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अयोध्या में राम मंदिर के लिए बुधवार को होने वाले भूमि पूजन से पहले शिवसेना ने एक करोड़ रुपये दान दिए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मार्च में इसकी घोषणा की थी। शिवसेना ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में 27 जुलाई को भेजी गई है। पार्टी ने उद्धव की तरफ से ट्रस्ट के चेयरमैन को भेजी गई चिट्ठी भी साझा की है। दरअसल, गत दिनों ट्रस्ट के चेयरमैन महंत नृत्य गोपाल दास के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि वादे के बावजूद शिवसेना ने एक करोड़ रुपये दान नहीं दिए हैं। पार्टी ने इसी सिलसिले में अपनी सफाई दी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़