सपहा/कुशीनगर । सपहा क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित छठ घाट स्थल पर महापर्व छठ गुरुवार को प्रात:कालीन अर्घ्य (Morning Argh) के साथ संपन्न हो गया।भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नदी घाट सुबह से ही जुटने लगे थे।वे सुबह में अर्घ्य देने के बाद ही वापस घर गए।पूजा के दौरान सुरक्षा,सुविधा व कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।प्रेमनगर घाट पर कांस्टेबल विशाल यादव,कांस्टेबल अभिषेक मौर्य तैनात रहे।
उगते हुए सूरज को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। गुरुवार की सुबह जैसे ही पूरब दिशा में सूरज की लालिमा दिखाई दी,घाटों पर छठ व्रतियों का अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया। छठ व्रतियों के साथ-साथ काफी संख्या में उनके स्वजन विभिन्न वाहनों से पहुंचे थे।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
छठ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों को भी सुदृढ़ करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की है कि छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…