Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 13, 2021 | 7:45 PM
932
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
समउर बाजार/कुशीनगर । मनुष्य के जीवन मे हर किसी को सम्मान पाने की लालसा होती है।सम्मान पाने के लिए अपने भीतर संस्कार स्वाभिमान,संघर्ष,सहयोग,समर्पण की भावना अपने अंदर लानी होगी।सम्मान देना व सम्मान पाना मनुष्य के जीवन मे बहुत ही मूल्यवान होता है।
उक्त बातें समउर बाजार कस्बे में आज आयोजित मित्रमिलन व सम्मान समारोह को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने कही।उन्होंने आगे कहा कि प्रेम का न तो कोई सीमा होता है और न कोई अंत होता है प्रेम वही है जो निश्वार्थ हो कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि सम्मान पाने की लालसा सबमे होती है लेकिन मिलना किसी किसी को ही होता है।देश समाज को नई दिशा देने वाला ही सम्मान पाने का अधिकारी होता।सत्ता व सम्मान की लालसा स्व हित के लिए नही समाज व देश हित के लिए होनी चाहिए
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा इंस्पेक्टर पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन मे उसूल का होना परम् आवश्यक है उसूल भी सत्य,निष्ठा, व न्याय के लिए होना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन कवि / पत्रकार मनजंय तिवारी ने किया संगीत के जरिये स्वागत गायक अजय गिरी व टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस दौरान पत्रकारों सहित उपस्थित अन्य व्यक्तियों को अच्छे कार्यो के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम पांडेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित मे ऐतिहासिक कार्य कर जता दिया है की जनहित की सोच कितनी प्रबल व मजबूत है अब भाजपा पंचायतों को मजबूत करने में जुट गई है जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की देश को मोदी जी का नेतृत्व मिला तो देश आज विश्व मे आज अपना डंका बजा रहा है वही योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की इबारत लिख रहा है आम जन को सीधा लाभ मिलने लगा है कार्यक्रम को विनोद सिंह राजपूत,डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा,भाजपा नेत्री सत्यावती देवी आदि लोगो ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया इस दौरान मुख्य रूप से कन्हैया शर्मा,श्रीनिवास राय,प्रभुनाथ तिवारी,राजेश पांडेय,नन्हे पांडेय, जितेंद्र तिवारी,आद्या सिंह, बागीश सिंह, बबलू मद्देशिया,जितेंद्र मद्देशिया,राधेश्याम गुप्ता,मिथलेश मद्देशिया,राकेश मिश्रा सहित आदि लोगो ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम के आयोजक रमाशंकर गौड़ ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
Topics: तमकुहीराज