Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 13, 2020 | 12:05 PM
1057
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सिवान: सिवान मे युवक को दिन- दहाड़े गोलियों से भुना, हालत नाजुक पटना रेफर
सिवान: बिहार मे दिन – प्रतिदिन बढ़ते अपराध के बीच आज फिर अपराधियों ने सिवान जिले मे बड़ी घटनाबको अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दी। युवक का हालत गंभीर पटना रेफर ।
घटना के संबंध मे बताया जा रहा है की छोटेलाल लाल नामक युवक को शहर के जीबी नगर थाना क्षेत्र स्थित दिन्दयलपुर मे घटना को अंजाम दिया।
छोटेलाल करोबारी अपने दुकान पर बैठे थे तभी अचानक अपराधियों ने एक के बाद एक 3 गोलियों से भून दिया, आनन फानन मे घरवाले छोटेलाल को सदर अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ हालत नाजुक होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया।
आपको बता दे की पिछले 24 घंटो मे ये दूसरा बड़ा घटना को अंजाम दिया गया, मंगलवार को शहर के नया किला इलाका मे अपराधियों द्वारा राउंड फायरिंग की गई थी।