Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 25, 2021 | 4:02 PM
1238
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के दूसरी लहर में पूर्वांचल की जमीना हकीकत को जाने के लिए दो दिवसीय दौर पर हैं. मंगलवार को सीएम योगी गोरखपुर पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 26 अप्रैल को जनपद कुशीनगर में आगमन होने जा रहा है। जनपद में उनका एकदिवसीय कार्यक्रम है।
प्राप्त प्रोटोकॉल कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का 26 मई को दोपहर 1:50 बजे कुशीनगर में आगमन होगा। उसके बाद सीएम योगी 02 बजे इंटेग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर, कुशीनगर का निरीक्षण करेंगे। कलक्टरेट सभागार कुशीनगर में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ कोविड 19 के संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। 4:00 बजे से 4:15 तक मीडिया ब्रीफिंग करेंगे।फिर 5: 00 बजे तक ग्राम भ्रमण का कार्यक्रम हैं। शाम 5:05 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।