Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 20, 2020 | 11:25 AM
1148
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली। नेहरू इंटर कालेज के हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुधाकर तिवारी का रविवार को अचानक तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग लेकर गोरखपुर अस्पताल पहुंचे लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई थी।सूचना मिलते ही विद्यालय और आस पास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनकी तबियत एक हफ्ते से खराब थी।सोमवार को उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव फाजिलनगर के समीप की गई।इस दौरान नेहरू इंटर कालेज के प्रबन्धक विवेक प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य डॉ अरुण प्रताप सिंह,अध्यक्ष सूर्यभान मिश्रा,शिक्षक संघ के जिलामंत्री अनिल कुमार दुबे,अरविंद तिवारी,सन्तोष दुबे,अजय प्रकाश मिश्र,प्रहलाद गुप्ता,विश्वदीपक मिश्र सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षक संघ की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई है।