Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 16, 2021 | 7:42 PM
854
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | हाटा कोतवाली का आज अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
मंगलवार को हाटा कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एडीशनल एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस को आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के समस्त अभिलेखों, असलाह, मेस आदि का निरीक्षण किया। एएसपी श्री सिंह ने कोतवाली परिसर में वर्षों से जब्त वाहनों के निस्तारण करने तथा कोतवाली परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक को दिया।साथ ही उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए। एडिशनल एसपी ने अपराध से संबंधित रजिस्टर जांच करते हुए कोतवाली के सक्रिय अपराधियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोतवाली में अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार कर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करें ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे। वहीं उन्होंने पुलिस को अपराधों से संबंधित अपराधियों की अलग से सूची तैयार करने के आदेश दिए। एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक को को यह भी निर्देश दिए गए कि एक ही व्यक्ति के नाम दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस की पूरी डिटेल जिले को भेजने का निर्देश दिया।
इस दौरान एस आई भिखू राय,कस्बा चौकी इंचार्ज रमेश पुरी,एस आई ओमप्रकाश यादव,एस आई सदानंद,एस आई भूपेंद्र सिंह,चंदन प्रजापति, दीनानाथ यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा