Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 11, 2021 | 6:20 PM
610
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा की तीन आरआरटीम द्वारा क्षेत्र में कोविड के मरीजों के घर भ्रमण कर उनको दवा दी गयी तथा उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जांच एंटीजेन किट द्वारा की गयी। टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को कोविड नियमो को कड़ाई से पालन करने के भी सुझाव दिये गये।
आरआरटीम एक,दो व तीन द्वारा क्षेत्र के गांव थरूवाडीह के दो टोलों पर,देवरिया देहात,अर्जुन डुमरी,डुमरी चुरामन छपरा,नरकटिया बाजार,विशुनपुरा,छपरा भगत,मंझरिया,बकनहा,पटनी, नवगावा, आहिरौली राजा आदि गांवों में गांवो में कोविड मरीजों के घर भ्रमण कर उन्हें दवा देकर उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सैंपलिंग की गयी। आरआरटीम दो द्वारा जब अर्जुन डुमरी काँटोमेन्ट जोन में पहुँचकर कोविड मरीज को दवा देकर उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही थी ठीक उसी समय एसडीएम हाटा प्रमोद तिवारी अपने टीम के साथ पहुँचे और टीम के सदस्यों से पूरी जानकारी प्राप्त किये तथा आरआरटीम के कार्यो की सराहना भी किये। इस दौरान एसडीएम साहब द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से बात करते हुये उन्हें कोविड के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने को कोरोना से बचाने के लिये मास्क व दो गज की दूरी का पालन अवश्य सभी करे। आरआरटीम व स्वास्थ्य केंद्र पर आज कुल 220 व्यक्तियों की जांच हुई जिसमें 6 लोग पॉजिटिव मिले।
आरआरटीम में डॉ मैनुद्दीन अंसारी,डॉ अलीमुल्लाह,वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र व राजीव राय,डॉ अनिता,डॉ विनय शाही,डॉ बैजनाथ चौधरी,एल ए सतीश सिंह व नियाज अहमद,एलटी विवेकानंद मिश्र,धर्मेद्र गौड़,लखीचंद,रिंका पटेल,बबिता आदि मौजूद रहे। वही स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपलिंग टीम में एलटी लालसाहब सिंह,विजयकृष्ण द्विवेदी,राजकुमार चौधरी,मुनीब आदि रहे। रिपोर्टिंग कार्य मे बीपीएम राहुल श्रीवास्तव, राजेश ओझा,तेजप्रताप सिंह रहे।
Topics: हाटा