Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 22, 2021 | 1:04 PM
715
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सावित्री सेवा संस्थान तितला सुकरौली द्वारा क्षेत्र पंचायत मोतीचक के अन्तर्गत ग्राम सभा पोखरभिण्डा में नि:शुल्क पौधवितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सोमवार को क्षेत्र पंचायत मोतीचक के ग्राम सभा पोखरभिण्डा मे पौधवितरण कार्यक्रम को संस्थान के प्रबंधक व भावी विधानसभा प्रत्याशी रवीश सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा पेड़ पौधें हमारे जीवन के आधार है बिना पेड़ पौधों के हम जीवन की कल्पना नही कर सकते है पेड़ पौधों से हम सभी को जीवनदायिनी आक्सीजन प्राप्त होता है तथा इनसे हमे बहुत सारे लाभ है जिसे विस्तार से बताया व अधिक से अधिक पेड़ पौधें लगाने की लोगों से अपील किया।इस दौरान भी एन मल्ल,
दयानन्द सिंह, नंन्दशंकर तिवारी, राजेश्वर तिवारी, दिवाकर तिवारी, परमारथ यादव, सलाउद्दीन अंसारी, रामराज सिंह, अरसद अंसारी, रघुनाथ सिंह, इन्द्रजीत सिंह रामाधार तिवारी आदि सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।संस्थान के सहयोगी जगदम्बा तिवारी, छोटेलाल शास्त्री, दुर्गेश बहादुर यादव, अरुण पांडेय, मुन्ना राव,संन्तोष प्रसाद, खजांची प्रसाद के सहयोगसे कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
Topics: हाटा