Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 19, 2021 | 5:46 PM
1030
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ एल बी यादव के निर्देश पर आज ब्लाक के ग्राम-डुमरी चुरामन छपरा में न्याय पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड की जांच व टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य टीम गांव में पहुँचकर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लगाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर उनको टीका लगाया गया जिसमें 30 व्यक्तियों को प्रथम डोज का कोविडशील्ड वैक्सीन लगा। टीका लगने के बाद सभी लोग स्वस्थ्य मिले,किसी को कोई दिक्कत नही हुई। तो वही सीएचसी की आर आर टीम नम्बर चार द्वारा 56 लोगों की एंटीजेन जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। तथा उन्ही 56 लोगों का आरटीपीसीआर के लिये सैम्पल लिया गया। आर आर टीम के डॉ बैजनाथ चौधरी व डॉ आशुतोष मिश्र द्वारा ग्रामीणों को कोविड नियमो का कड़ाई से पालन करने के सुझाव दिया गया तथा उन्हें मास्क और दो गज की दूरी का पालन करे। ताजा भोजन,व विटामिन सी तथा गुनगुने पानी सेवन करने की सलाह दी गयी।साथ हीं यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी,जुकाम व बुखार,खांसी आये तो वह अपनी जांच जरूर कराये। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें।
आर आर टीम में डॉ बैजनाथ चौधरी,राकेश कुमार,एसटीएल एस आशुतोष मिश्र,एसटीएस राजीव राय, बीएसडब्ल्यू धर्मेंद्र गौड़,एल ए नियाज अहमद तो वही टीकाकरण टीम में समीना खातून,गीता,सुनीता यादव,मनीषा, संगिनी सुमन आशा कुसमावती देवी रही। ग्राम प्रधान प्रवीण पांडेय उर्फ डिम्पल द्वारा स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार प्रकट किया गया।
Topics: हाटा