कुशीनगर | रविवार तड़के सुबह कसया-कुशीनगर के अंतर्गत गांधी चौक, बस स्टैंड, कुशीनगर तिराहा, रामाभार स्तूप, गोला बाजार, शहीद अमिय त्रिपाठी चौक एवं कसाडा चौक का भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया। 
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 एमएच खान एवं सचिव वाहिद अली ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन से ही देर रात एवं तड़के सुबह रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा, सड़क-चौराहों एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर ठंड से जूझ रहे वास्तविक जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था के द्वारा नवंबर माह में कसया स्थित गांधी चौक एवं दिसंबर माह में पडरौना स्थित कठकुईयां मोड़ पर पुराने कपड़े दान लेने हेतु मानव रहित दो स्टाल भी लगाया गया है, जहां से कोई भी व्यक्ति मनचाहा कपड़ा नि:संकोच ले जा सकता है, उक्त दोनों स्टाल पूरे ठंड तक लगे रहेंगे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…