Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 3, 2021 | 4:08 PM
774
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | रविवार तड़के सुबह कसया-कुशीनगर के अंतर्गत गांधी चौक, बस स्टैंड, कुशीनगर तिराहा, रामाभार स्तूप, गोला बाजार, शहीद अमिय त्रिपाठी चौक एवं कसाडा चौक का भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 एमएच खान एवं सचिव वाहिद अली ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन से ही देर रात एवं तड़के सुबह रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा, सड़क-चौराहों एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर ठंड से जूझ रहे वास्तविक जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था के द्वारा नवंबर माह में कसया स्थित गांधी चौक एवं दिसंबर माह में पडरौना स्थित कठकुईयां मोड़ पर पुराने कपड़े दान लेने हेतु मानव रहित दो स्टाल भी लगाया गया है, जहां से कोई भी व्यक्ति मनचाहा कपड़ा नि:संकोच ले जा सकता है, उक्त दोनों स्टाल पूरे ठंड तक लगे रहेंगे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग