Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2020 | 7:02 PM
1311
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अपडेट/कुशीनगर
कुशीनगर | जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार में शनिवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। पल्सर सवार तीन बदमाशों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कनपटी और सीने में गोलियां उतार दी। इस दौरान गुजर रहे एक बुजुर्ग द्वारा बीच बचाव किए जाने पर उसे भी बदमाशो ने गोली मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी 45 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव पुत्र पप्पू यादव किसी काम से समउर बाजार आया था। शनिवार की शाम 5 बजे के करीब समउर तमकुही मार्ग पर स्थित शराब भट्टी के पास एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी कनपट्टी और सीने में गोलियां मार दींं। इसी बीच खेत से लौट रहे समउर बाजार के बंगला टोला निवासी रामदयाल चौहान उम्र 65 वर्ष ने बदमाशों को टोका तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी।
लोग बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके और बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हजारो की संख्या में पहुंचे लोग ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करने लगे इस तरह की घटना से आस पास के गांवों में भय व्याप्त है । घटना स्थल पर कई थाने की पुलिस टीम मैजूद है । थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पांडेय का कहना है कि दोनों लोगों को पहले सीएचसी तमकुही भेज गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह पहुँचे, औऱ अपनी सूझ -बूझ की परिचय देते हुये जाम को समाप्त करवा दिया।
एसएसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने कहा-घटना की खुलाशा जल्द से जल्द किया जायेगा, लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही भी होंगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा