News Addaa WhatsApp Group link Banner

आज कुशीनगर पुलिस ने यह किया!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 10, 2020 | 5:49 PM
1288 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

आज कुशीनगर पुलिस ने यह किया!
News Addaa WhatsApp Group Link

जनपद में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जिले के विभिन्न थानों में चलाए जा रहे अभियान में आज 10 अक्टूबर को कहा क्या हुआ पढिये!

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

थाना कुबेरस्थान

स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2020 धारा 379/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 179/2020 धारा 41/411 भादवि0 से संबन्धित 02 अभियुक्तों 01. मुकेश प्रसाद पुत्र मुन्नी प्रसाद सा0 मठिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, 02. अब्दुल खताफ पुत्र अब्दुल जब्बार सा0 पडरौना छावनी रफी अहमद केदवई नगर को आज दिनांक 10.10.2020 को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कठकुईया रेलवे फाटक तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल, हवा की टंकी व एक अदद 12 बोल्ट की बैटरी बरामद हुआ है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मुकेश प्रसाद पुत्र मुन्नी प्रसाद सा0 मठिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर।
2. अब्दुल खताफ पुत्र अब्दुल जब्बार सा0 पडरौना छावनी रफी अहमद केदवई नगर।

विवरण बरामदगी-

1.एक अदद चोरी की मोटर साईकिल(HF DELUXE)
2.एक अदद चोरी गयी हवा की टंकी
3. एक अदद 12 बोल्ट की बैटरी बरामद

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना कुबेरस्थान
  2. उ0नि0 कन्हैया लाल ,उ0नि0 अजीत कुमार यादव
  3. हे0का0 संजय सिंह
  4. हे0का0 रणजीत बहादुर सिंह
  5. का0 रामस्वरुप यादव

थाना हाटा

थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनोज पुत्र मल्लू साकिन वार्ड न0 4 सिसवा बाजार थाना खोठीभार जनपद महराजगंज, राधेश्याम पुत्र स्व0 रेनु साकिन अवरा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 ली0 कच्ची अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 433/2020,436/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना कसया

थाना कसया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आनन्द पुत्र शंकर साकिन भैसहा भर टोली थाना कसया जनपद कुशीनगर विग्गु पुत्र गोमल साकिन झुगवा थाना कसया जनपद कुशीनगर व दो अभियुक्ता गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 120 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 681/20 धारा 60 (1),(2)आबकारी अधिनियम व 679/2020,680/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना रामकोला

थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त देवा चौहान पुत्र चोखट साकिन भठही बुजुर्ग थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, चन्दन प्रसाद पुत्र तेजु साकिन राजपुर टोला रामनगर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 ली0 कच्ची अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 285/2020,286/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना खड्डा

थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण साकिन मदनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, श्यामसुन्दर पुत्र श्रीकान्त साकिन सारंग छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 ली0 कच्ची अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 215/2020,216/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना रामकोला

थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सन्नी पुत्र रामचन्द्र साकिन वृन्दावन सुकमौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर एक अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0-284/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना को0 पड़रौना

थाना को0 पड़रौना पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त हुसैन पुत्र साजिद सा0 गरूणनगर थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2100 रूपये चोरी का नगद बरामद कर मु0अ0सं0 389/20 धारा 457, 380 ipc में धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना सेवरही-

थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त सादिक अली पुत्र मो0 वकील साकिन सेमरा हरदो थाना कुबेस्थान कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल न0 UP 57 Z 9763 होण्डा लिवो बरामद कर मु0अ0सं0 224/2020 धारा 379,411 भादवि के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-

जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 33 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking