आपदा प्रबंधन अधिनियम में दस लोगो के विरुद्ध कप्तानगंज पुलिस ने किया कार्यवाही
कप्तानगंज कुशीनगर:-
आज शुक्रवार को थाना कप्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत पिपरामाफी गांव के मस्जिद में लगभग पन्द्रह बीस व्यक्तियों के द्वारा नमाज पढ़ने के लिए इकठ्ठा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पहुँची तो वहां दस लोग उपस्थित मिले तथा कुछ लोग भाग गये थे। वहां पर उपस्थित 1-वासिक अली पुत्र गयासुद्दीन अली, 2-इब्राहिम अली पुत्र ताहिर अली, 3-इसराइल पुत्र स्व0 बुधई, 4-मुन्सरीम अली पुत्र तजम्मुल, 5-हदीश पुत्र स्व0 जिलेवी, 6-युसूफ पुत्र स्व0 तैजुल, 7-हैदर अली पुत्र युसूफ अली, 8-यूनूस अली पुत्र स्व0 जाफर अली, 9-नासिर अली पुत्र स्व0 विल्लर साकिनान पिपरामापी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, 10-मौलाना अब्दुल कादिर पुत्र चाँद मोहम्मद साकिन तुर्कहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के विरुध्द अन्तर्गत मु0अ0सं0 152/20 धारा 188,269,270 भादवि व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…