Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 23, 2021 | 6:54 PM
986
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में कार्यरत आर आर टीम एक व दो द्वारा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोविड के मरीजों के घर का भ्रमण कर उनका कुशलक्षेम लिया तथा उन्हें दवा भी दी और उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कोविड जांच हेतु सैम्पल भी लिया गया।
ब्लाक क्षेत्र के गांव पगरा,पटनी,भिस्वा घोरटप, धर्मपुर,नरकटिया गांव में पाये गये कोविड मरीजों के घर भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी टीम के चिकित्सकों द्वारा ली गयी और उन्हें दवा भी दिया गया तथा कोविड नियमो का पालन करते हुये गर्म पानी व काढ़ा पीने का सुझाव भी दिया गया तथा उन्हें यह भी कहा गया कि यदि स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी परेशानी हो तो तत्काल सूचना दे ताकि समय पर उनका उपचार किया जा सके। साथ ही टीम ने वहाँ के आस-पास उपस्थित लोगों से कोविड का टीका लगवाने की भी अपील की गयी। मरीज के सम्पर्क में आये व्यक्तियो की एल टी देवेंद्र कुमार सिंह व विवेकानंद मिश्र द्वारा सैंपलिंग की गयी।
इस दौरान आर आर टीम में डॉ अजीमुल्लाह,डॉ मैनुद्दीन,अमरजीत सिंह,एसटीएलएस आशुतोष कुमार मिश्र,डॉ विनय शाही,डॉ अनिता,लखीचंद गुप्ता,एसटीएस राजीव कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
Topics: हाटा