Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 13, 2021 | 8:04 PM
582
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने एक वर्ष पूर्व घर से गायब नाबालिग किशोरी को सीतापुर जिले के महमूदाबाद पुलिस के सहयोग से गुरुवार को बरामद कर लिया है। हालांकि अपहरण कर्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।
खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी घर से गायब हो गई थी। किशोरी की मां ने खड्डा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना खड्डा पुलिस कर रही थी। इसी बीच एस एच ओ आरके यादव को पता चला कि किशोरी को बिजली व तार का काम करने खड्डा क्षेत्र में आए एक युवक ने उसे अपहृत किया है व सीतापुर जिले के महमूदाबाद में रखा हुआ है। एस एच ओ ने एस आई पीके सिंह के अगुवाई में टीम गठित कर सीतापुर रवाना कर दिया। गुरुवार को महमूदाबाद पुलिस की मदद से अपहृत किशोरी को एक गांव से बरामद कर ली गई लेकिन अपहृता युवक फरार हो गया। टीम सीतापुर से लड़की को लेकर खड्डा के लिए रवाना हो गई है। एस एच ओ आरके यादव का कहना है कि किशोरी को खड्डा पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी के खड्डा थाने पहुंचने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा