Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 23, 2021 | 10:37 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों पर कोविड़ -19 के मद्देनजर टीकाकरण की स्थिति, एम्बुलेन्स, हाट स्पाट सेन्टर पर दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी लेने एसडीएम व तहसीलदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा का औचक निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
गुरुवार को एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. एस.के राय व प्रभारी निरीक्षक आर.के यादव ने अस्पताल पहुंच प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु से वैक्शिनेशन कार्य की प्रगति जानी। एसडीएम ने एम्बुलेंस की स्थिति, हाट स्पाट सेन्टर पर दवाईयों की उपलब्धता तथा कोविड़ जांच की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने सभी टीका केन्द्रों की नियमित सफाई व सेनेटाइजेशन कराने का चिकित्सक को निर्देश देते हुए इसका पालन करने को कहा। इस दौरान पुलिस व राजस्व टीम मौजूद रही।
Topics: खड्डा