Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 23, 2021 | 6:56 PM
920
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर | खड्डा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गैनहीं जंगल में छापेमारी करते हुए 10 कुंतल लहन नष्ट करते हुए चार लोगों के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।
खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव ने बताया कि गैनहीं जंगल गांव में छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई में घरों में छुपाकर रखे गए दस कुंतल लहन नष्ट कर चार लोगों को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने वाली टीम में एसआई पीके सिंह, एस आई रमाशंकर यादव, एस आई जीतबहादुर यादव, कां. उमाशंकर यादव, बाबूलाल चौहान आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा