Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 4, 2021 | 3:49 PM
1323
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिक्षको द्वारा प्राथमिक विद्यालय घोघरा के प्रांगण में शिक्षक के पद पर रहते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित रजनीश द्विवेदी,चंद्रशेखर चौरसिया, एवं विनयशील मिश्र के स्वागत में समारोह आयोजित कर इनका शिक्षक समुदाय द्वारा अभिनंदन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री धर्म प्रकाश पाठक ने कहा कि हमारे शिक्षक हमारे अधिकारी बने यह हमारे लिए गौरव की बात है। आप दोनों बेसिक विभाग के अनमोल रत्न है हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। ए0आर0पी0 रामाश्रय दुबे ने आशा व्यक्त किया कि निश्चित रूप से बेसिक शिक्षा में अधिकारियों की संख्या बढ़ने से शासन के मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा और आप दोनों शिक्षक सहयोगी के भाव में काम करेंगे। शिक्षक संकुलन डाoजय प्रकाश मणि ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि दोनों नवीन चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यों से पूरे शिक्षक समाज का सम्मान बढ़ाएंगे। कार्यक्रम को ए0आर0पी 0पंकज सिंह,विनोद ओझा,कमल किशोर मिश्र,टी एन मिश्र,आनंद पांडे, पंकज राय,दिनेश शुक्ल विनोद चौबे, दीपक दुबे,विजय कुशवाहा, सतीश सिंह आदि ने संबोधित किया।
सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नवीन चयनित खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी और विनय शील मिश्र ने कहा कि हम दोनों आप लोगों के मापदंडों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विजय प्रकाश तिवारी जी ने करते हुए सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्ष को ध्यान में रखकर शिक्षक हित में कार्य करने की सलाह दोनों चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को दी। समारोह का संचालन प्रखर वक्ता, कवि, वरिष्ठ शिक्षक हरे कृष्ण पांडेय जी ने किया। कार्यक्रम में सत्येंद्र दीक्षित, दीपक दुबे, विजय पासवान, अभय मिश्रा, बंदना राय ,मनोरमा सिंह ,शिवेंद्र सिंह ,शैलेंद्र उपाध्याय , मोहम्मद आरिफ, करुणाकर मिश्र, मनोज चतुर्वेदी आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना