कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज चीनी मिल बिना किसानों को बताये ही बन्द कर दिया जो किसान हित में बिल्कुल नहीं है।एक तरफ तो सरकार दावा कर रही है कि हम किसानों की आय दुगुनी कर देंगें दूसरे तरफ किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में सरकार कराने में असफल असहाय और विफल नजर आ रही है। इससे साबित हो रहा है कि किसानों की हितैषी कहने वाली योगी सरकार किसान हित की बात करके सिर्फ छलने का कार्य कर रही है।
उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई,कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह एक ज्ञापन तहसीलदार अहमद फरीद खान को सौपा। श्री सिंह ने माँग किया है कि जब तक चीनी मिल अपने जोन के किसानों का गन्ना पेराई नहीं कर लेता है तब तक बन्द नही होना चाहिए साथ ही साथ कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान पेराई सत्र 2020-21 का मात्र तीन दिन का एडवाइस बैंको में भेजा गया है एवं कप्तानगंज जोन के किसानों के गन्ने का भुगतान लगभग पैतीस करोड़ रूपये मिल के ऊपर अभी बकाया है। किसानों के गाढ़ी कमाई का रुपया मिल मालिक द्वारा उनके खातों में अभी तक नहीं भेजवाया गया जो किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। अन्त में श्री सिंह ने बताया है कि यदि दोनों माँगों के ऊपर कप्तानगंज चीनी मिल हिल्ला हवाली किया गया तो हमारा यूनियन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर विवश होगा। जिसका पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन होगी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय चेतई प्रसाद, संजय कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, अधिवक्ता मिर्जा हुसैन,रामअधार प्रसाद,बिठल प्रसाद धीरज मौर्या के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…