Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 4, 2020 | 1:17 PM
939
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
प्रथम दृष्या इस घटना के क्रम में उ0नि0 रितेश सिंह, बीट हेड का0 मानिक चन्द, का0 संन्तोष कुमार, का0 मनीष प्रसाद को लापरवाही बरतने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा सम्पूर्ण घटना की जांच क्षेत्राधिकारी कसया से करायी जा रही है।