Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 30, 2020 | 8:03 AM
1411
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेल्डन कुशीनगर पुलिस.!
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
कुशीनगर पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार मिश्र की जिले में जनता के साथ सीधा संवाद व त्वरित कारवाई के लिए महकमे को दिशा निर्देश ने फिर से एक भाई की कलाई सुनी होने से बचा ली है। भाई गदगद हो पुलिस महकमे को दाद दे दहा है।
क्या है पुरी कहानी जानने के लिए पढ़े थाना कप्तानगंज की शनिवार की दास्तां…।
हुआँ यूँ कि शनिवार दिनांक 29.08.2020 को जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र कप्तानगंज में समय करीब 11.00 बजे दिन में मोबाइल नम्बर 988882632 से कालर द्वारा बताया गया कि मेरी बहन रेखा पत्नी मनोज राजभर निवासी मोहन मुन्डेरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, आज अपने परिजनों से नाराज होकर घर से बाहर निकली है तथा वह रेलवे पटरी पर आत्म हत्या करने के इरादे से चली गयी है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कप्तानगंज मय फोर्स के बोदरवार रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहां कालर की बहन रेखा रेलवे पटरी पर मिली, जिसे समझा बुझाकर हटाया गया तथा उसके परिजनों को थाने पर बुलवाकर दोनों पक्षों को समझाकर दोनों पक्षों की समस्या का निराकरण कराया गया। कालर की बहन रेखा संतुष्ट होकर हँसी-खुशी से अपने पति मनोज राजभर के साथ वापस घर चली गयी । इस प्रकार थानाध्यक्ष इस प्रकार थानाध्यक्ष द्वारा अपने कर्तव्य पालन में सजगता और तत्परता बरतते हुए एक दुखी महिला की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया गया, जिसके लिए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पाँच हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस