कप्तानगंज/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम क्षोर ग्राममसभा धोधरहीं के पास रेलवे ढाला 93 सी दिनाँक 07 नवम्बर 2020 से बन्द हो जाने के वजह से लक्ष्मीगंज के ब्यापारियों सहित लगभग 22 ग्रामसभा के हजारों लोगों के कामधंधे और व्यापार के आवागमन बन्द हो जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस ढाला को पुनः खोलवाने व यहाँ पर अंडर पास बनवाने के लिए वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,किसान मोर्चा रामचन्द्र सिंह के द्धारा मा़ग की गयी है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा श्री सिंह द्वारा एक ज्ञापन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह को सौपा कर अन्डर पार या ढाला खुलवाने की मांग की है। राज्यमंत्री अतुल सिंह द्वारा एक पत्रक रेल महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को भेजते हुए अवगत कराया गया है कि रेलवे ढाला 93 सी को पुनः खोलवाने की कार्यवाही करते हुए मुझे भी अवगत कराया जाय।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…