कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय सीएचसी में कोविड-19 का टीकाकरण 9 बजे सुबह शुरु हुआ।
इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भरपूर उत्साह रहा।
सुरक्षा कारणों से यहां दो पुलिस के जवान तैनात किए गये थे। कोरोना वैक्सीनेशन गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए केद्र पर पहले थर्मल जांच कर टीकाकरण कराने वालों का आधार कार्ड की जांच किया गया। टीका लगवाने की प्रक्रिया के बाद लाभार्थियों को आधे घण्टे तक चिकित्सकों की बिशेष निगरानी में आर्वजेशन कक्ष में रखा गया था। जाते समय उन लोगों को 28 दिन बाद दूसरी खुराक लेने की सलाह भी दी गयीं।
सुबह 9 बजे डा.अरविंद रत्नायके को बुथ न०1 पर एएनएम प्रीती कुमारी व रीना चौहान ने टीका लगा कर बैक्शीनेशन प्रारम्भ किया।टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि हमें कोई परेशानी नही है।
फर्मासीस्ट अनिरूद्ध त्रिपाठी का कहना था टीका के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं।आशा विन्द्रावती देबी ने कहा ठीक लगवाकर गर्वानवित महसुस कर रही हू।
5 बजे तक बुथ न०1पर 55 स्वास्थय कर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा एस के गुप्ता व नोडल अधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…