News Addaa WhatsApp Group

कप्तानगंज: हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को 28 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

Farendra Pandey

Reported By:

Jan 29, 2021  |  5:34 PM

2,051 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज: हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को 28 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

कप्तानगंज/कुशीनगर। थाना कप्तानगंज क्षेत्र अन्तर्गत 27 जनवरी को पुरानी रंजिश को लेकर मेहड़ा पुल के पास दो बदमाशो द्वारा गोली चलायी गयी थी जिसमें तीन युवक आदित्य मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा नि0 साखोपार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर आयुस्मान प्रताप सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह नि0 कस्बा व थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर अनीष कुशवाहा पुत्र राममनोहर कुशवाहा नि0 डीसीएफ चौराहा कस्बा व थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर घायल हो गये थे। एक अभियुक्त राहुल पासवान उर्फ ऋषि पुत्र अगंद प्रसाद नि0 वार्ड न0 07 कस्बा व थाना कप्तागंज जनपद कुशीनगर को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर काफी मारा-पीटा गया था जिसके कारण उसको भी चोटे आयी थी जिसको इलाज पुलिस की निगरानी में मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 36/2021 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया।दूसरा नामित अभियुक्त गोपाल दुबे पुत्र अमित कुमार दुबे उर्फ पिन्टू दूबे साकिन सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनर मौके से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी थी। अभियुक्त गोपाल दुबे उपरोक्त को थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 28 घण्टे के अन्दर इन्दरपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर, फायर शुदा खोखा 32 बोर व अपाची मो0सा0 वाहन सं0 यू पी 57 ए ई- 1777 को बरामद किया गया। अवैध शस्त्र बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अलग से मु0अ0सं0-38/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तो वही कप्तानगंज पुलिस अभियुक्त को लेकर पुलिस अधीक्षक के वहाँ ले गयी जहाँ पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने उपरोक्त बताई।एवं 28 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कर पुलिस टीम को शबशी दी इस मौके पर पुलिस टीम में प्र0नि0 कपिलदेव चौधरी उ0नि0 श्री श्रवण कुमार यादव
हे0का0 सोनदेव यादव हे0का0 श्रीनिवास सिंह हे0का0 रावेन्द्र सिह का0 प्रवीण सरोज का0 विवेक यादव मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- कसया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस की ताबड़तोड़ रेड...

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking