कप्तानगज/कुशीनगर। नगर पंचायत कप्तानगंज के बंन्देलीगंज चौराहे पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी ने राष्ट्रीय निर्वल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० संजय निषाद का भव्य स्वागत किया। तदोपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि के आवास पर पहुँच कर प्रेसवार्ता में कहा कि आज पूरे प्रदेश में हमारे समाज के लोगों को जो सुविधाए सरकार से मिलनी चाहिए व आभी कम है फिर भी सरकार निषादों के लिए दृढ़ संकलित है।आज उस समुदाय को एकत्र होने की आवश्यकता है क्योंकि एकजुटता में ही बल है।अगर हम संगठित नहीं होगें तो समाज टुट कर बिखर जायेगा।उन्होंने आगे कहा कि निषाद पार्टी के तहद पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है। अपने समुदाय के लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक सदस्य बना करके पार्टी को मजबूत करें।इस मौके पर नरसिंह साहनी हरिहर साहनी दुग्रेश निषाद खुबलाल निषाद बैजनाथ निषाद चन्द्र मोहन निषाद पराग निषाद रामेश्वर निषाद,रफीक , रविन्द्र गौड़ सहित निषाद पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…