Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 29, 2020 | 12:18 PM
1447
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मो. अजहर/न्यूज़ अड्डा
कसया/कुशीनगर : जिले के कसया शहर के कसया पडरौना मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम जनमानस तथा जिला चिकित्सालय से आने और जाने वाले एम्बुलेंस को भीषण जाम का सामना करना पड़ता था जिसको प्रमुखता से लेकर न्यूज़ अड्डा टीम ने शीर्षक ” कसया सीओ कार्यालय से महज ५० मीटर की दुरी पर वाहनों की मनमानी से लगता है जाम” नाम से मंगलवार के दिन प्रकाशित किया था
ज्ञात हो कि जिले के सबसे घने आबादी वाले शहर कसया में कसया पडरौना मुख्य मार्ग हैं जो कि जिला मुख्यालय तथा जिला चिकित्सायल को जोड़ता है और कसया जैसे बड़े शहर में दूर दराज से लोग अपनी तमाम कार्यों के लिए आते जाते रहते हैं वहीँ छोटे वर्ग के दुकानदार अपनी जीविका चलाने के लिए तरह तरह के सामानों की बिक्री के लिए आते हैं तथा इन्ही पटरी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान सजा कर ग्राहकों का इन्तेजार करते रहते थे साथ ही ऑटो चालक की मनमानी भी खूब देखी जाती थी जिसके कारण इस मार्ग पर अधिकतर जाम ही रहता था
कसया कस्बे की इस जाम में कभी काल अम्बुलेंस में जा रहे मरीजों को भी घंटों इस जाम में अपने बीमारी से लड़ना पडता था जिसको न्यूज अड्डा ने इस खबर को प्रमुखता से लेकर प्रकाशित किया था मंगलवार के दिन सुबह से ही यातायात प्रभारी प्रम्हंश यादव ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से रोड पर लगने वाले वाहन, ठेला व अवैध पटरी दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए चेतावनी दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया ब्रेकिंग न्यूज़