Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 10, 2021 | 2:18 PM
882
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर ।आज कसया पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब मादक पदार्थ के तस्कर अबैध गांजा को बेचने के लिये ग्राहक के तलाश में कस्बा में ही प्रतीक्षा में खड़े थे, लेकिन मुखबीर के सूचना पर कसया पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
डीआईजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थ ,अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल शनिवार को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा आदित्य शिवम होटल चौराहा कसया के पास से मुखबीर के सूचना पर अभियुक्त सुदामा यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी बाँकखास थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, मोहन निषाद पुत्र दशरथ निषाद निवासी बाँकखास थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह बिक्री के लिये कस्बा कसया में ग्राहक को प्रतीक्षा कर रहे थे। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 04.074 कि0ग्रा0 गांजा व एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। मुकामी पुलिस गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 33/2021 धारा 8/20 NDPS Act व मु0अ0सं0 34/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्द सुदाम यादव पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिसिया पूछ ताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग नेपाल से गांजा लाकर ग्राहक सेट करके बेचते हैं । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से गांजा 04.074 कि0ग्रा0,एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,के साथ एक अदद मो0सा0 HF DeluxUP 57 AB 5296 बरामद हुई है।
इनके प्रयास से मिली कामयाबी
थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना कसया, उ0नि0 रविन्द्र यादव,का0 शिवा सिंह , का0 नितेश यादव, का0 विनय यादव थाना . का0 शिवबदन यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस