मो. अज़हर/न्यूज अड्डा
कसया/कुशीनगर : कुशीनगर के कसया नगर में आये दिन कहीं ना कहीं राहगीरों को भीषण जाम का सामना करना ही पड़ता है
परन्तु सबमे खास बात ये है कि कसया से पडरौना जाने वाले मुख्य मार्ग जो कि जिला मुख्यालय तथा जिला अस्पताल कुशीनगर का मुख्य मार्ग है जहाँ पर आये दिन घंटो जाम का सामना करना पड़ता है तथा इसी मुख्य मार्ग से आला अधिकारीयों और कर्मचारियों कि गाडियां गुजरती रहती हैं तस्वीरें ये बयां कर रही हैं कि लापरवाह टेम्पो और फलों के पटरी दुकानदारों के साथ ही कहीं ना कहीं कुशीनगर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी नाकामी का ये जीता जागता एक उदहारण है बता दें कि यहाँ पर जिला अस्पताल रविन्द्र नगर से दिन में अनेको बार मरीज को ले जाने वाले अम्बुलेंस को भी इस जाम का सामना करना पड़ता है ये सोचने वाली बात है कि कौन से मरीज का क्या हालत है कहीं किसी दिन इस जाम के कारण किसी मरीज को अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती जहाँ से महज 50 मीटर की दुरी पर कसया सीओ कार्यालय है जहाँ पर ट्रैफिक पुलिस और कुछ होमगार्डो को ड्यूटी करते प्रतिदिन देखा जाता है जिनकी मौजूदगी में ही टैम्पो और जीप वाले मुख्य मार्ग पर ही अपनी गाडियां लगाकर दिन भर सवारियों की तलाश में रहते हैं जिसको इस मार्ग पर जाम होने का एक मुख्य कारण कह सकते है इसके साथ ही ये भी प्रतिदिन देखा जाता है कि रेडी वाले रोड पर ही अपनी रेडी लगाते हैं जिनके कारण भी ये मार्ग अवरुद्ध रहता है और पैदल राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहता है |
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…