Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 21, 2020 | 6:24 PM
890
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर न्यूज अडडा
कसया थाना क्षेत्र के हेतिमपुर मे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अबैध कच्ची शराब के बिरुद्व अभियान के तहत वृहस्पतिवार को सयुंक्त टीम ने कच्ची के कारोबारियों के ठिकानो पर की गयी छापामारी के दौरान आबकारी व पुलिस टीम ने20कुंतल लहन नष्ट करते हुए45 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार लोगों के बिरुद्व देरशाम पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।इस अभियान मे प्रभारी निरीक्षण राम अशीष सिंह यादव,चौकीइंचार्ज कुशीनगर जगमेंद्र सिंह, व आबकारी निरीक्षक सहित अंय पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस