Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 27, 2020 | 3:05 PM
1081
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुबेरस्थान/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंहके कुशल दिशानिर्देशमें अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे शुक्रवार को मु0अ0सं0 209/2020 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये प्रेशर ट्राली मे प्रयुक्त किये गये सोनालिका ट्रेक्टर व एक अदद मोटरसाईकिल के साथ 03 नफर अभि0गण मिथिलेश गुप्ता पुत्र स्व0 प्रकाश गुप्ता सां0 बनरहा मोड़ पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष व . शमशेर अंसारी पुत्र अफजल अंसारी सां0 बनरहा मोड़ पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 24 वर्ष व शमशाद अली पुत्र बाबू हुसैन सां0 बनरहा मोड़ पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष को एस0आर0 पेट्रोल पम्प लक्ष्मीपुर से समय करीब 05.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शमशेर अंसारी पुत्र अफजल अंसारी पास से जामा तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है अतः अभियुक्त शमशेर अंसारी पुत्र अफजल अंसारी उपरोक्त के विरूध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम शमशेर अंसारी पता उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। चुकि थाना स्थानीय पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 209/2020 धारा 379 IPC से सम्बन्धित चोरी गये प्रेशर ट्राली मे प्रयुक्त किये गये सोनालिका ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अतः अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/2020 धारा 379 IPC मे धारा 411/413 IPC की बढोत्तरी करते हुए अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जिसका विवरण निम्नवत् है –
मिथिलेश गुप्ता पुत्र स्व0 प्रकाश गुप्ता सां0 बनरहा मोड़ पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष
शमशेर अंसारी पुत्र अफजल अंसारी सां0 बनरहा मोड़ पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 24 वर्ष
शमशाद अली पुत्र बाबू हुसैन सां0 बनरहा मोड़ पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष
अभियुक्त मिथिलेश गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता –
अभियुक्त शमशेर अंसारी पुत्र अफजल अंसारी –
अभियुक्त शमशाद अली पुत्र बाबू हुसैन –
Topics: कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस