Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 10, 2021 | 9:00 PM
358
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय उपनगर के कसया तिराहे स्थित फोरलेन सड़क पर एक अनन्नास से लदी डीसीएम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया।
बुधवार को को अपराह्न दो बजे नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 18 निवासी हरे रम राजभर उम्र उम्र 45 वर्ष अपनी बाइक से वार्ड के ही कमलेश कुमार उम्र 28 वर्ष के साथ हाटा आ रहा था कि कसया के तरफ से आ रही एक अनन्नास से लदी डीसीएम जिसका नं यू पी 72- एटी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क पर ही पलट गई। जिससे डीसीएम चालक कुलदीप उम्र 21 वर्ष निवासी शिवाला खुर्द अलीगढ़ व खलासी सौरभ निवासी शिवाला खुर्द अलीगढ़ तथा बाइक सवार हरे राम व कमलेश दोनों चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं
डीसीएम पलटने पर फोरलेन का एक लेन एक घंटे तक जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम ने डीसीएम को जेसीबी मशीन से फोरलेन सड़क से जाम हटवाया।
Topics: हाटा