Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 15, 2021 | 9:29 PM
837
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | कोविड अस्पताल में उपलब्ध और भरे हुए बेड की स्थिति की जानकारी अब घर बैठे भी ले सकते हैं जनपदवासी।
जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे इस बात की जानकारी ले सकता है कि कोविड अस्पताल में बेड की क्या स्थिति है, इसके लिए http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पताल में बेड सम्बन्धी अव्यवस्था तथा अनियमितता को दूर कर लिया गया है, तथा इस दिशा में कोविड अस्पताल के प्रवेश द्वार पर एक डिस्प्ले भी लगाया गया है जो अस्पताल में बेड की स्थिति की अद्यतन जानकारी निरन्तर प्रदान करता है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग बिज़नेस और टेक्नोलॉजी