News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 22, 2021 | 4:14 PM
1215 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अपमिश्रित शराब,रैपर, बार कोड व शराब बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
  • डीआईजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने दिया पच्चास हजार रुपये का ईनाम

कुशीनगर। जनपद में आगामी पंचायत चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर जिला पुलिस मादक पदार्थ के कारोबारियों पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने के लिये अभियान चला रखी है। जिसमे विसुनपुरा पुलिस को कामयाबी हाथ लगीं है। मुकामी पुलिस ने अबैध शराब बनाने व बेचने वाले एक नेटवर्क की कमर तोड़ते हुये उप मिश्रित शराब की रैपर,शराब व उपकरण के साथ दो लोगो को दबोचने में सफल हुई है। डीआईजी/ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने पुलिस टीम को पच्चास हजार रुपये की नकद ईनाम से नवाजा है।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

बताते चले की जरिये जरिये मुखबिर की सूचना पर विसुनपुरा पुलिस टीम ने थाना स्थानीय के ग्राम गोविन्द पट्टी के एक मकान में अपमिश्रित स्प्रिट से अवैध शराब बनाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में बिक्री हेतु तैयार की जा रही अवैध शराब को बरामद किया ।, दबिश के दौरान मौके से दो अभियुक्तों रतन चौधऱी पुत्र स्व0 राम पलट साकिन बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर , गौरव सिंह उर्फ मन्नू सिंह पुत्र श्यामजी सिंह साकिन चकिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया वही मौके से तीन अदद गत्ते में कुल तीन बण्डल रैपर लगभग सात हजार, छः बण्डल ढक्कन लगभग नौ हजार, एक बण्डल बार कोड लगभग पाँच हजार , बीस ली0 की बीसअदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें चार सौ ली0 अपमिश्रित शराब , चौदह अदद शीशी 200 ML की बण्टी बबली शराब, 114 अदद खाली शीशी प्लास्टिक 200 ML की, प्लास्टिक के एक पैकेट में 500 ग्राम नौशादर व जामा तलाशी का एक हजार पचास रूपया (600 व 450 रूपया) , दो अदद मोवाइल तथा शराब के परिवहन हेतु लाये जाने वाली एक अदद गाड़ी SWIFT DIZIRE गाड़ी नं0 UP 78 BQ0350, दो अदद मोटर साइकिल नं0- UP-58-W4933 2. UP-57-W6763 तथा दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-54/21 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम तथा 63/64 कापीराइट एक्ट, मु0अ0सं0-55/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रतन चौधरी तथा मु0अ0सं0- 56/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव सिंह पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सनद हो अभियुक्त रतन चौधरी इसके पुर्व थाना धनकटा जनपद संतकबीरनगर पुलिस द्वारा शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वही इस बरामदगी में स्थानीय थाना गोबिंद पट्टी निवासी नथु यादव जो इस धन्धे में लिप्त है वांछित है। इस कामयाबी को अमली जामा पहनाने में थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना विशुनपुरा ,उ0नि0 विमलेश कुमार गुप्ता,उ0नि0 संतराज यादव ,हे0का0 शशिकान्त यादव,हे0का0 शिवजी यादव ,का0 चन्दन कुमार,का0 चंचल यादव,का0 राजहंस यादव,का0 अवनीश सिंह,का0 उमेश यादव ,का0 नागेन्द्र कुमार,रि0का0 अंगद यादव,रि0का0 युवराज सिंह,म0का0 रूबी सिंह ,म0का0 रेशमा तिवारी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर की भूमिका सरहानीय रही।

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking