Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 3, 2020 | 4:01 PM
1071
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बिहार में स्थानीय सरकार द्वारा शराब बंदी काफी समय से चली आ रही है। लेकिन शराब के शौकीनों को शराब मुहैया कराने के लिये शराब तस्कर अभी भी पीछे नही है। लेकिन जनपद कुशीनगर में विनोद कुमार सिंह की पुलिस द्वारा लगतार उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुये उनकी कमर तोड़ी जा रही है।
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव ,देवरिया उप चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब विक्री, निष्कर्षण ,परिवहन पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिह के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज शनिवार को स्वाट टीम व थाना पटहेरवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भरपटिया के पास से दो अभियुक्तों जनार्दन यादव पुत्र राजा यादव सा0 भरपटिया थाना पटहेरवा कुशीनगर, राजेश गुप्ता पुत्र बच्चा गुप्ता सा0 बनवरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से आठ प्लास्टिक के डिब्बे मे कुल चार सौ ली0 स्प्रीट, दो बोतल में अपमिश्रित तीन ली0 देशी शराब, बन्टी बबली का रैपर लगा 58 खाली शीशी 200 ML की एवं 100 शीशी 200 ML की बिना रैपर के, अपमिश्रित शराब बनाने में प्रयुक्त पदार्थ, एक अदद मो0सा0 TVS स्पोर्ट नं0 UP 57 AJ 0323, व एक अदद मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी मिली है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग हरियाणा से स्प्रिट मंगवा कर डुप्लीकेट शराब बनाते है तथा इसे बिहार ले जाकर बेच देते हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 351/2020 धारा 419/420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व धारा 60/72 आ0 अधि0 व धारा 54/64 कापी राईट एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त जनार्दन यादव का अपराधिक इतिहास-
Topics: कुबेरस्थान पटहेरवा