गोबरही’ कुशीनगर से न्यूज अड्डा के लिये अनिल तिवारी
देश की सबसे बड़ी निजी एचडीएफसी बैंक की शाखा कसया में बुधवार को गोल्ड लोन शाखा का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश प्रताप राव ने फीता काटकर किया। और कहा कि गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध होने से ग्राहको को कसया शाखा से आसानी से लोन प्राप्त हो सकेगा। और ग्राहको को आसानी से सभी सुबिधाओं का लाभ मिलता रहेगा अमरेश श्रीवास्तव (शाखा प्रमुख) ने कहा कि हमारे बैंक का उद्देश्य है कि ग्राहको को मिलने वाली सभी प्रकार की सुबिधायें सतप्रतिषत मिलता रहे इसके लिए गोल्ड लोन शुरू किया गया है जिससे ग्राहक को तत्काल सेवा मिल सकेगा , सत्य प्रकाश राव (डबलू बी ओ प्रमुख) ने आये सभी अतिथियों को प्रति आभार प्रकट जताया इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि कैफूल अली जितेंद्र कुमार,पंकज राव मनीष कुमार , विवेक कुमार श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा , प्रद्युम्न सिंह, सुनील गुप्ता आदित्य प्रताप राव सत्यम सूर्या सिंह दीपक व अन्य लोग मौजूद रहे!
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…