Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 24, 2021 | 2:30 PM
1364
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में आज सुबह एक खेत में अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने देखा । मौके पर पहुँची मुकामी आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, आज दिन में लगभग दस बजे खेत की ओर गए किसी ग्रामीण ने नौरंगिया के नौकाटोला में चितहा रजवाहा के किनारे गन्ने के खेत में शव पड़ा देखा तो शोर मचाने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संतोष तिवारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश राय मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सीने पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था। शरीर पर भी कई जगह फफोले पड़े थे। थानाध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया