Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 22, 2021 | 5:19 PM
1077
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के पटहेरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गाँव मे घर मे छीपा कर रखी गयी विभिन्न ब्रांड के शराब के साथ दो लोगो औऱ तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी वाहनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।
बताते चले की आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब विक्री, निष्कर्षण,परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अगोशवा में दविश के दौरान घर में छिपा कर रखी हुई 112 बोतल ब्रोकोड क्राफ्टेड ब्रूट प्रत्येक 350 ML, 208 बूट्ज डार्क जमाइका रम प्रत्येक 180 ML, 21 बोतल 8 PM प्रीमियम ब्लैक व्हिस्की प्रत्येक 375 ML, 16 केन प्रीमियम थंडर बोल्ट सुपर स्ट्रांग बीयर प्रत्येक 500 ML, 40 बोतल कैप्टन मोर्गन रम प्रत्येक 180 ML, 85 बोतल रायल स्टेज सुप्रीम व्हिस्की प्रत्येक 180 ML 48 बोतल व्हाईट एण्ड ब्लू रेयर ओक व्हिस्की प्रत्येक 180 ML व 258 टेट्रा पैक 8 PM इंडियन व्हिस्की प्रत्येक 180 MLकी बरामदगी करते हुए दो अभियुक्तों विकास उर्फ गोरख राय पुत्र रामअवध राय सा0 अशोगवा थाना पटहेरवा कुशीनगर, राम अवध राय पुत्र कपिलदेव राय सा0 अशोगवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से तस्करी हेतु प्रयुक्त एक अदद लग्जरी वाहन नं0 DL 3 CBJ 7550 (स्विप्ट डिजायर) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/21 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 186/189/323/332/353/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास राय उर्फ गोरख राय पुत्र रामअवध राय सा0 अशोगवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के विरुध्द दिनांक 21.04.21 को मास्क चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 169/21 धारा 332/353/269/270 भा0द0वि0 व 51बी आपदा प्रबन्धन अधि0 व 3 महामारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
स्मरण हो की जरिये मुखबीर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह , चौकी प्रभारी फाजिलनगर दिग्विजय सिंह ,उ0नि0 प्रेमनरायन सिंह ,उ0नि0 मंगेश कुमार मिश्रा,उ0नि0 प्रभात कुमार यादव ,उ0नि0 शंशाक राय,उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी ,हे0का0 राधेश्याम यादव ,का0 सूरज गिरी , नीरज कुमार ,का0 मंदेश कुमार का0 उमाशंकर यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर की टीम ने मुखबीर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश देकर यह कामयाबी पाने में सफल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा