Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 6, 2021 | 4:11 PM
1849
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र से विगत दिनों चोरी किये गये सोने के साथ आठ लाख सैतालिस हजार नकद रुपये के साथ तीन अभियुक्तों को कसया पुलिस, स्वाट टीम के साथ सर्विलांस की टीम के संयुक्त प्रयास से दबोचने में कामयाबी मिली है।
सनद हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर एपी सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया के कुशल नेतृत्व में जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना कसया पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा पडरौना रेलवे स्टेशन के पास से थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-291/2021 धारा 461/380/411/413 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण धनेश चौधरी पुत्र किशान चौधरी साकिन जगदम्बापुर मरपतिया थाना श्रीनगर पुजहा जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) , प्रेम कुमार पुत्र बद्री प्रसाद साकिन जगदम्बापुर मरपतिया थाना श्रीनगर पुजहा जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) , संजीव सोनी (सोनार) पुत्र शंकर प्रसाद साकिन मच्छरगांवा थाना मोगर पट्टी जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आठ लाख सैतालिस हजार रुपया नगद व 619.270 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं दो फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जारी है।
पुलिस की पूछ-ताछ में पकड़े गये लोगो ने जो अपराध करने की तरीका बताया उसको माने तो अभियुक्तगणों द्वारा लगातार कई दिनों तक ज्वैलर्स की दुकानों पर जाकर दुकान की रैकी करते हैं, दुकान से कुछ खरीददारी भी करते हैं तथा मौका पाकर चोरी की घटना को अजांम देते हैं।
जरिये मुखबीर सूचना पर सर्विलांस टीम के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना कसया ,व0उ0नि0 विवेकानन्द यादव,उ0नि0 श्री सैय्यद हैदर वशी जैदी,उ0नि0 रवीन्द्र यादव थाना कसया ,उप निरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी स्वाट टीम ,उ0नि0 राघवेन्द्र सिह स्वाट टीम ,का0 शेरबहादुर सिह,का0 विकास यादव,का0 विनय यादव ,हे0का0 मुबारक अली स्वाट टीम,हे0का0 अशोक कुमार सिह स्वाट टीम ,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम,का0 राघवेन्द्र सिह स्वाट टीम,का0 शिवानन्द सिह स्वाट टीम,का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम,का0 सचिन कुमार स्वाट टीम ,का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम ,का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम,का0 विनोद यादव स्वाट टीम ,कृष्णमोहन कुशवाहा स्वाट टीम ,आ0ग्रेड ए सुशील कुमार सिह सर्विलांस सेल , का0 अभिषेक यादव सर्विलांस सेल , का0 आतीश कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर सक्रियता ने इस कामयाबी को मुकाम तक पहुचाई।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस