News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: डीएम एसपी ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण!

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: May 2, 2021 | 7:31 PM
670 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: डीएम एसपी ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केंद्रों पर चल रहा मतगणना कार्य

कुशीनगर | कुशीनगर जनपद में सुबह 8:00 बजे से ही मतगणना कार्य का प्रारंभ हो गया, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल सुबह से ही मतगणना स्थलों का दौरा कर रहे थे। इस संदर्भ में सर्वप्रथम वे 8:00 बजे उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना पहुंचे, मास्क की चेकिंग हुई,मास्क नही पहनने वालो पर चालान का निर्देश हुआ। उपजिलाधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर से मतगणना कार्यो का जायजा लिया गया,तथा मतगणना टेबल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री खत्री तकरीबन 9 बजे सुबह जनता इंटर कॉलेज रामकोला पहुचे वहाँ वे मीडियाकर्मियों से भी मुखातिब हुए, बिना मास्क वालों पर जुर्माना किया गया। गमछा नहीं मास्क पहनने का निर्देश दिया गया ।मतगणना कर्मी एवं अन्य लोग का बैच भी चेक किया गया फिर महावीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कप्तानगंज तकरीबन 9:45 में पहुंचे। गेट पर चेक किया कि थर्मल स्कैनिंग की जा रही है या नहीं , कितने मतगणना कर्मी आए, तहसील कार्यालय के पास टेंट बना देख बरस पड़े एवं तत्काल टेंट हटाने का निर्देश दिया गया। मास्क नही पहनने पर चालान काटकर हर 3 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया कि कितने चालान काटे गए। फिर जनता इंटर कॉलेज कोटवा बाजार। 10:25 में पहुचे। उसके बाद गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा 11:00 बजे के आसपास पहुंचे । मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने का आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद मुरलीधर भगवत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली बाजार गए यहाँ कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर भीड़ लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। कई चालान काटे गए। भीड़ को तितर-बितर किया गया। प्रत्याशी को बोला गया कि समर्थकों को हटवाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान खुद निकल पड़े भीड़ हटाने के लिए। फोर व्हीलर, टू व्हीलर एवं अन्य बिना मास्क वाले तथा बिना कारण के भीड़ लगाने वालों की वीडियोग्राफी के साथ-साथ चालान किया गया। जिनके घर के आगे लोग खड़े थे या गाड़ियां खड़ी थी उन्हें भी हिदायत दी गई । डीएम और एसपी खुद पब्लिक से अपील करते दिखे। सभी रेहड़ी पटरी तथा ठेले वालों को हटवाया गया। मथौली बाजार में 2- 3 घंटे तक निरीक्षण कार्य चलता रहा।खुली दुकानों का न सिर्फ चालान काट गया बल्कि जिलाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए गए। मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए कि दुबारा भीड़ ने लगने पाए।

आज की हॉट खबर- कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर एसपी की सख्त कार्रवाई,...

जिलाधिकारी द्वारा नेहरू इंटर कॉलेज सुकरौली, गांधी इण्टर कॉलेज हाटा का भी दौरा किया गया ऐवं मतगणना केंद्र के रास्ते मे लगी भीड़ को भी हटवाया गया।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking