Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 17, 2020 | 3:08 PM
1293
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त को पकड़ा
कुशीनगर। बीती रात्रि ग्यारह बजे जनपद की तरयासुजान पुलिस ने दो लोगो को दस किलो गांजा के साथ थाना क्षेत्र के ओझवलिया नहर के पास से दबोचने ने कामयाब हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश कायम करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कौनजिया के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियो से दो किलो गाजा की बरामदगी व गिरफ्तारी मे सफलता प्राप्त की है।
बता दे की प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ,उप निरीक्षक सन्दीप सिंह, आरक्षी प्रशांत यादव,अमित यादव,हिमांशु कुमार के साथ सिसवा नहर के तरफ जा रहे थे की
ओझवलिया नहर के पास दो लोग संधिग्ध परिस्थिति में खड़े दिखे, जिनकी जमा तलाशी हुई तो दो झोले में दो किलो ग्राम गाजा बरामद हुआ। जिनकी पहचान बच्चा दुबे उर्फ रजनीश पुत्र प्रतापनरायण साकिन बेदूपार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर उम्र 30 वर्ष ,व अमरजीत कन्नौजिया पुत्र परमानन्द साकिन बेदूपार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुआ। मुकामी पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद कार्यवाही
मु0अ0स0 422/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
मु0अ0स0 423/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आज जेल भेज दिया।
Topics: तरयासुजान