Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 8, 2020 | 7:28 AM
666
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आगामी पर्व दीपावली व धनतेरस पर बाजारों में भीड़ को देखते हुये पुलिस विभाग ने भी सुरक्षा ब्यवस्था को चाक- चौबंद बनाये रखने के लिये अभी से ही पैदल गस्त शुरू कर दिया है। इसके साथ ही शहर, ग्रमीण क्षेत्रो के प्रमुख चौराहे व सोना चाँदी की दिकनो पर विशेष नजर रखी जायेगी।
इस संवाददाता से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने एक मुलाकात में बताया की त्यौहार के मौके पर बाजारों में भीड़ अधिक होने लगती है।ऐसे में चोर, उच्चके पर निगाह रखने के लिये सादे ड्रेस में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा।महिला सुरक्षा के लिये महिला फोर्स क्षेत्र मे भ्रमण शील रहेगी, त्यौहारों के मौके पर बाजार में भीड़ को नियंत्रण करने के लिये यातायात पुलिस से ताल मेल बिठा कर कार्य किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रति भी लोगो को जागरूक किया जाएगा,की वह समाजिक दूरी का पालन करते हुये अपनी खरीददारी करें।
आगे बात -चीत के क्रम में एसपी ने कहा की मोबाइल दस्ता मोटरसाइकिल से क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। साथ ही दुकानदारों से उनका यह अपील है की वह अपने दुकानों के बाहर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर लें की वह क्रियाशील है कि नही। जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर पहचान किया जा सके। साथ ही मातहतों को भी चेताया है की क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुये, महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सजग रहे। किसी प्रकार की कोई लपरवाही क्षम्य नही होगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस