Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 18, 2020 | 2:37 PM
1804
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर में कल देर शाम हुये डबल मर्डर का मामला। पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी हत्या, बिहार से कुशीनगर आये थे शराब पीने।
कुशीनगर की पटहेरवा पुलिस ने एसएसपी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा।
घटना की शीघ्र अनावरण व मुख्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय औऱ उनकी टीम को एसएसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा नकद पच्चीस हजार का दिया गया पुरस्कार। वही पुलिस उप महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर को पचास हजार रुपये को अतिरिक्त पुरस्कार प्रदान किये जाने की संस्तुति एसएसपी कुशीनगर द्वारा की गई है
(पूरी अपडेट खबर थोड़े समय मे—-।)
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा