अपनी मांगों को लेकर शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े थे परिजन. देवरिया सांसद द्वारा परिजनों की मांग पूरा करने के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए परिजन.
भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से शहीद हुए कुशीनगर के लाल शहीद जवान रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव फाजिलनगर ब्लाक के बदुराव में संपन्न हुआ. हालांकि इसके पूर्व शहीद के परिजन मुख्यमंत्री को बुलाने पर अड़े रहे, लेकिन देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा के द्वारा शहीद के परिजनों के मांग को पूरा कराने के आश्वासन पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान कुछ युवकों द्वारा अंतिम संस्कार के समय आर्मी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की मांग को लेकर सांसद के गाड़ी का घेराव और नारेबाजी की गई. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा और पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में ले लिया. दूसरी शहीद के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
ज्ञात हो कि फाजिलनगर विकास खंड के बदुराव निवासी स्व. सिंहासन गुप्ता के तीन बेटों में सबसे छोटे पुत्र रामेश्वर गुप्ता सेना में जवान पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती चीन सीमा के तिनसुकिया करौती बार्डर पर था. बीते मंगलवार को शाम छः बजे सेना अधिकारी ने उनके बड़े पुत्र अजीत के फोन पर सूचना दिया कि आपके पिता सैनिक रामेश्वर गुप्ता के हृदय गति रुकने से मौत गया है.
गुरुवार की देर रात शहीद का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहाँ परिजनों ने अपने मांगो को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. वहीं जब देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विधायक गंगा सिंह कुशवाहा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा सहित तमाम नेताओं व आला अधिकारियों के मौजूदगी में परिजनों के सभी मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया तब परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. शहीद को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अजीत ने दी.
शहीद रामेश्वर के परिजनों की मांग थी कि उनके दोनों पुत्रों को नौकरी और बेटियों के शादी का खर्चा उठाने के साथ ही सरकार द्वारा परिवार को अन्य लाभ दिलाया जाए, जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.
शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़
पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग, 4 हिरासत में
अंतिम संस्कार के दौरान जब शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने की बात आई तो कुछ ग्रामीण युवकों द्वारा पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर को न मानते हुए और सेना के जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर देने की मांग करते हुए सांसद की गाड़ी घेर लिया गया. उनलोगों द्वारा नारेबाजी की गई, लेकिन परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए. दूसरी तरफ उग्र युवकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए 4 युवकों को हिरासत में ले लिया.
शहीद रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के अंतिम संस्कार के समय देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र, सीओ फूलचंद कनौजिया, पटहेरवा थाना प्रभारी अतुल्य कुमार पांडेय, कानूनगो अवधेश मिश्रा, हल्का लेखपाल बब्बन बिहारी मिश्र, कांग्रेसी नेता मनोज सिंह, नन्दलाल विद्रोही सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा परिजन व भारी तादात में ग्रामीण मौजूद रहे.
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…